दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं राजस्थान के प्रसिद्ध शहर अजमेर में घूमने के 10 प्रमुख स्थानों के बारे में यह शहर अपने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है यह सहज और पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत नजर आता है तो चलिए फिर दोस्तों जानते हैं Ajmer Me Ghumne ki Jagah in Hindi के बारे में बताने जा रहे, जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं, तो इसमें पहले नंबर पर आता है.
Contents
अजमेर के 10 प्रमुख पर्यटक स्थल- Ajmer Me Ghumne ki Jagah in Hindi
निचे उन सभी जगहों के बारे में पूरी जानकरी दी गयी है, जो अजमेर के 10 प्रमुख पर्यटक स्थल (Ajmer Me Ghumne ki Jagah) में से एक है, इसमें से आप सभी जगहों पर बड़े आसानी के साथ घुमने जा सकते है.
1. अजमेर शरीफ मजार
दोस्तों अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर की सबसे प्रसिद्ध जगह है यह महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है और कहते हैं यहां पर लोगों की मुरादें पूरी होती है यह इस्लाम धर्म की आस्था का एक बड़ा केंद्र है.
इसके अलावा यहां पर अन्य धर्मों के लोग भी मुरादें लेकर आते हैं यह पुरानी दरगाह है और आपने यहां पर राजनीति के और बॉलीवुड भाई लोगों को भी चादर चढ़ाते जरूर देखा होगा इसके बाद अगले स्थान पर आता है.
2. तारागढ़ फोर्ट
दुश्मन तारागढ़ का क़िला अजमेर में घूमने की प्रसिद्ध इमारत है जिसका निर्माण 1354 में किया गया था यह किला राजस्थान की वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है यहां से अजमेर का नजारा बहुत ही शानदार दिखाई देता है.
पहले के समय में यहां पर CR आ रहा करती थी और ब्रिटिश शासन काल के दौरान इस किले का इस्तेमाल अभयारण्य के रूप में भी होता था यह अजमेर की ऐतिहासिक धरोहर है इसके बाद अगले स्थान पर आता है.
3. अढाई दिन का झोपड़ा
अजमेर में अढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद है जिसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 इसी में बनवाया था जो कि दिल्ली के पहले सुल्तान भी थे इस मस्जिद के बारे में कहा जाता है,
कि इस मस्जिद के निर्माण में केवल ढाई दिन लगे थे इसलिए इसे डाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है इंडो-इस्लामिक शैली में बनी यह इमारत बहुत ही शानदार नजर आती है इसके बाद अगले स्थान पर आता है.
4. आनासागर झील
अजमेर की आनासागर झील एक सुंदर और शानदार झील है यह कृत्रिम झील है पाठक इसके चारों ओर घूमने और वोटिंग मिलें यहां पर आते हैं यहां का जो संसद का नजारा होता है.
वह बहुत ही शानदार होता है झील के आसपास आपको मंदिर और दुकानें भी दी जाएंगी अजमेर की यात्रा के दौरान इजीली पर आना बिल्कुल ना भूलें इसके बाद स्थान पर आता है.
5. अजमेर गवर्नमेंट म्यूजियम
इस म्यूजियम को ब्रिटिश शासन काल के दौरान बनवाया गया था यह अजमेर में घूमने की खास जगह है आपको यहां राजस्थान और अजमेर के इतिहास से जुड़ी कई वस्तुओं देखने को मिल जाएंगी,
यहां कई प्रकार के हथियार मूर्तियां और कलाकृतियां रखी हुई है बच्चों के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी है क्योंकि यहां पर ऐतिहासिक जानकारियां जानने को मिलती हैं इसके बाद अगले स्थान पर आता है.
6. पुष्कर
दोस्तों अजमेर से 15 किलोमीटर दूर पुष्कर शहर है जो कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र शहर है क्योंकि यहां पर भगवान ब्रह्मा का दुनिया का एक मात्र मंदिर स्थित है,
इसके अलावा यहां पर पवित्र सरोवर और कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं इसलिए देश के कोने-कोने सेश्रद्धालु यहां पर दर्शनों के लिए आते हैं कि इसके बाद अगले स्थान पर है.
7. पृथ्वीराज
इस मार्ग अजमेर में तारागढ़ रोड पर स्थित पृथ्वीराज स्मारक चौहान वंश के महानायक पृथ्वीराज चौहान का स्मारक है यह स्मारक हमारे देश के महान योद्धा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है लोग यहां पर घूमने फिरने और बैठने आते हैं.
यहां इस स्मारक में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति को काले संगमरमर से एक घोड़ी पर बैठा हुआ दिखाया गया है इस स्मारक की इस लोकेशन से अजमेर के शानदार नजारे भी दिखाई देते हैं इसके बाद अगले स्थान पर है.
8. नसियां सोने
नसियां अजमेर में स्थित एक फेमस जैन मंदिर है यह मंदिर जैन धर्म के पहले तीर्थंकर को समर्पित है इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इसका मुख्य कक्ष है जिसे स्वर्ण नगरी या सोने का शहर कहा जाता है,
यहां पर जाकर वस्तुएं सोने की बनाई गई है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही शानदार है.
और इस मंदिर में जैन धर्म भी कई आकृतियों को दिखाया गया है अजमेर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां भी घूमने जरूर आते हैं इसके बाद स्थान पर आता है.
9. फॉयसागर झील
तो दोस्तों अजमेर में आनासागर झील के अलावा यह एक और खूबसूरत झील है वह f5 सागर झील अजमेर शहर से आठ किलोमीटर दूर एक मानव निर्मित झील है जिसका निर्माण 18 बयानवे में अंग्रेज वास्तुकार मिलर और द्वारा किया गया था,
इसका निर्माण सूखे की समस्या से निपटने के लिए किया गया था आज ही पार्टियों के बीच काफी फेमस है यह झील अजमेर में पानी का स्रोत होने के साथ ही यहां का पिकनिक स्पॉट बन गई है इसके बाद स्थान पर आता है.
10. नारेली जैन मंदिर
अजमेर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नरेली जैन मंदिर दिगंबर जैन युवा एक पवित्र स्थल है संगमरमर के पत्थरों से बना यह मंदिर अपनी सुंदर वास्तुकला और पत्थर की नक्काशी ओं के लिए पर्यटकों के बीच काफी फेमस है.
स्थानीय लोग मानते हैं कि यहां पर आने से इच्छाओं की पूर्ति और जीवन में समृद्धि आती है शहर की भीड़ से दूर पहाड़ियों पर स्थित यह अजमेर का स्थान है,
इसे भी पढ़े:-
- पुराना किला निकटतम मेट्रो स्टेशन । Purana Qila Nearest Metro Station
- जंतर-मंतर का इतिहास । Jantar Mantar Delhi in Hindi
- [Top 10] Rishikesh me ghumne ki jagah । ऋषीकेश में घुमने की जगह
- [Best 15] Delhi me ghumne ki jagah in Hindi । सबसे अद्भुत दिल्ली में घुमने की जगह
- [Top 15] Bihar me ghumne ki jagah । बिहार में घुमने की जगह
तो दोस्तों यह है अजमेर के टॉप टेन टूरिस्ट प्लेसिस और अगर बात की जाए कि अजमेर में घूमने कब ए स्टैंप कौन सा रहता है तो दोस्तों अजमेर में घूमने का पेस्ट टाइम रहता है सर्दियों का क्योंकि यहां गर्मी काफी ज्यादा पड़ती है,
तो अगर आप सर्दियों के मौसम में यानी अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक में आते हैं तो आप इस समय में आसानी से कई टूरिस्ट प्लेस पर घूम पाएंगे इसके अलावा अगर बात की जाए तो यहां तक पहुंचे कैसे तो अजमेर जो है.
राजस्थान का काफी बड़ा शहर है तो यहां तक कि आपको ट्रेन और बस की सुविधा कई बड़े शहरों से मिल जाएगी तो इन दोनों साधु साहब बड़ी आसानी से अजमेर में आ सकते हैं है तो दोस्तों हमारा यह वीडियो कैसा लगा हमें जरूर बताना.