ब्लू किंगडम वॉटर पार्क । Blue Kingdom Water Park Ticket Price [2024]

Blue Kingdom Water Park Ticket Price

ब्लू किंगडम वॉटर पार्क राजस्थान और कोटा के मध्य में स्थित नजदीकी राज्यों के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र माना जाता है। इसकी शुरुआत 1 मई 2022 को हुई थी। गर्मियों के दिनों में इस वाटर पार्क में लोग आना काफी पसंद करते है।

राजस्थान के इस Blue Kingdom Water Park में आपको अलग-अलग प्रकार की कई स्लाइड और स्विमिंग पूल देखने को मिल जाते है। इस वाटर पार्क में 3 फीट के कम हाइट वाले बच्चो को फ्री में entry दे दी जाती है, और 3.0 से 4.5 फीट तक के हाइट वाले बच्चो के लिए 400 रूपए लगता है।

इसे भी पढ़े: Diamond Aqua Water Park Ticket Price 2024, Location, Photos

3.0 से 4.5 फीट तक के हाइट वाले बच्चे holiday के दिन इस वाटर पार्क में जाते है, उसके लिए उनसे 500 रूपए चार्ज किया जाता है। इस वाटर पार्क में वयस्कों के लिए 600 रूपए वाटर पार्क का प्राइस रखा गया है, लेकी आप holiday के दिन जाते है, तो आपको 800 रूपए देने पड़ते है।

इस लेख में हम आपको Blue Kingdom Water Park Ticket Price, स्लाइडर, स्विमिंग पूल और फ़ूड के बारे में सभी जानकारी देने जा रहे है। इसके अलावा हम आपको locker Price, कपड़ो के प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Blue Kingdom Water Park rides

इस वाटर पार्क में आपको मुख्य रूप से गोलाकार जल स्लाइड फैमिली फ्लोट वॉटर स्लाइड मिनी ट्रेल बॉडी स्लाइड मंद नदी किडी गतिविधि पूल वर्षा नृत्य क्रिस क्रॉस पेंडुलम स्लाइड लहर तालाब ज़िग ज़ैग स्लाइड साहसिक पूल रेस्तरां देखने को मिलते है।

Blue Kingdom Water Park photos

Blue Kingdom Water Park Image
Blue Kingdom Water Park Image
Blue Kingdom Water Park
Blue Kingdom Water Park

Blue Kingdom Water Park food menu

Blue Kingdom Water Park में आपको बर्गर और कुरकुरे फ्राइज़ से लेकर ताज़ा सलाद और मीठे व्यंजनों का उप्लाब्न्ध करवाया जाता है, जिससे वहां आने वाले सभी लोग इस भोजन का अननद ले सकते है, और आप इस वाटर पार्क के अन्दर बहन से खाना नही ले जा सकते है।

ब्लू किंगडम वॉटर पार्क का समय – Blue Kingdom Water Park timings

यह वाटर पार्क सोमवार से लेकर शनिवार open किया जाता है, लेकीन रविवार इसका holiday रहता है, लेकीन लोगों की entry थोड़ी महंगे प्राइस में कराई जाती है, अगर आप इस वाटर पार्क में घुमने जा रहे है, तो समय और दिन का ध्यान जरुर रखे।

DayTime
Monday to Saturday10:30 AM – 06:30 PM
Sunday10:30 AM – 07:00 PM

Blue Kingdom Water Park location

इस मैप के हिसाब से आप ब्लू किंगडम वॉटर पार्क तक बड़े ही आसानी से पहुँच सकते है, इसकी मदद से आप सही मार्ग पर जा सकते है।

Blue Kingdom Water Park Contact

Address:Blue Kingdom waterpark, Kota Bypass, Near Vedant College, Kota, 324005
Email:info@bluekingdomkota.com
Phone Number:+91-9057061000, +91-9057062000

Conclusion

जैसा की हमने आपसे शुरू में ही कहा था, की आज इस लेख में हम आपको Blue Kingdom Water Park Ticket Price 2024 के बारे में बताएँगे,

चेनारी वॉटर पार्क बिहार के स्थानीय और पर्यटकों के लिए एक प्रिय स्थल है जो प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ मनोरंजन की भरपूर सामग्री प्रदान करता है।

यहां पर आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों भरे पल बिताने का अवसर मिलता है और आपकी यात्रा को यादगार बनाता है।

ध्यान दें कि यह लेख विविध स्रोतों से संकलित और संजोया गया है ताकि आपको सटीक और विशद जानकारी प्राप्त हो सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment