न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क राजस्थान में स्थित है, जो गर्मियों के दिनों में पर्यटकों के लिए काफी आनंद दायक वाटर पार्क है। इस आर्टिकल में हम आपको New Hawai Jahaj Water Park Ticket Price 2024 के बारे में विस्तार जानकारी देंगे।
न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है, और सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को इस वाटर पार्क का टिकट प्राइस में कुछ बदलाव किये जाते है।
सोमवार से शुक्रवार तक इस वाटर पार्क का किराया 400 रूपए रखा गया है, इसके अलावा अगर आप अपने बच्चो को ले जाते है, उनका टिकट प्राइस 350 रूपए रखा गया है।
इसे भी पढ़े: Blue Kingdom Water Park Ticket Price
शनिवार से लेकर रविवार तक New Hawai Jahaj Water Park का टिकट प्राइस 500 रखा जाता है, और बच्चो के लिए मात्र 400 रूपए रखा जाता है।
अगर आप New Hawai Jahaj Water Park में घुमने जा रहे है, तो दिन का ध्यान रखे, ताकि आपके पैसे बच सके।
Contents
New Hawai Jahaj Water Park ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करे?
अगर आप न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क में जाने के लिए ऑनलाइन ticket बुक करना चाहते है, तो आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर ऑनलाइन ticket बुक करना पड़ेगा।
New Hawai Jahaj Water Park in Jaipur
New Hawai Jahaj Water Park राज्श्तन के जयपुर के स्थित है। जैसे ही आप इसके मैन gate पर पहुँच जाते है, आपको गाड़ी पार्किंग की जगह नजर आती है, जहाँ आप अपनी गाड़ी कड़ी कर सकते है।
जब आप पार्किंग के बाद मुख्य गेट पर जाते है, तो आपको ticket काउंटर देखने को मिल जायेगा, जहाँ से आप टिकट बुक कर सकते है। यहाँ से आप locker की सुविधा ले सकते है, अपने कपडे को सुरक्षित करने के लिए,
यह आपको ऊपर निर्भर करता है। यहाँ से आप कपडे यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको पैसा देना पड़ता है, आपके दिए गए पैसे में से कुछ पैसे बाद में रिफंड कर दिए जाते है।
New Hawai Jahaj Water Park में आप अपने परिवार के साथ अपने छोटे-छोटे बच्चो को भी ले जा सकते है। यहाँ काफी बड़ी मात्र में लोग अपने परिवार के साथ आते है, आप भी अपने फॅमिली के साथ वहां जाकर enjoy कर सकते है।
New Hawai Jahaj Water Park timings in Hindi
- शोमावर– 10am–6pm
- मंगलवार– 10am–6pm
- बुधवार– 10am–6pm
- बृहस्पतिवार– 10am–6pm
- शुक्रवार– 10am–6pm
- शनिवार– 10am–6pm
- रविवार– 10am–6pm
New Hawai Jahaj Water Park location in Jaipur
निचे दिए गए मैप की मदद से आप जयपुर राजस्थान के New Hawai Jahaj Water Park तक बड़े ही आसानी से पहुँच सकते है।
New Hawai Jahaj Water Park contact number
Contact Number | 9079189262 , 9783087770 |
Email ID | Newhawaijahajwaterpark@gmail.com |
Address | Sirsi link road, Hathod, Jaipur, Rajasthan 302012 |
New Hawai Jahaj Water Park photos
Conclusion (निष्कर्ष)
जय ही हमने आप से शुरू में ही कहाँ था, की हम इस लेख में आपको New Hawai Jahaj Water Park Ticket Price 2024 के बारे में विस्तार से बताएँगे, ताकि आपको वहां जाने के बाद ticket प्राइस में कोई समस्या नजर न आये।
अगर आपको यह न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क के बारे में अगर पूरी जानकरी मिल गयी हो, तो आपके इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे, और अगर आप किसी अन्य वाटर पार्क के बारे में जानना चाहते है, तो उस वाटर पार्क का नाम कमेंट में जरुर लिखे।