Shark Water Park Agra in Hindi । जाने पूरी जानकारी [2024]

Hello दोस्तों, क्या आप इन भारी गर्मियों से छुटकारा पाना चाहते है। तो आप अपने छुट्टियों में यहाँ आकर इस वाटर पार्क का मजा ले सकते है। इस वाटर पार्क में निश्चित रूप से पानी के बौछारों का मजा लेंगे, और इसके साथ ही यहाँ बनी स्लाइडर का लुप्त उठा सकते है।

Shark Water Park Agra in Hindi

आगरा का सबसे बेहतरीन वाटर पार्क “Shark” है, गर्मियों के दिनों में यहाँ काफी बड़ी मात्र में लोग यहाँ अपनी छुट्टियों के मनाने आते है, खाश करके स्कूल और कॉलेज के बच्चे सबसे अधिक मात्र में पाए जाते है। इस लेख में हम आपको Shark Water Park Agra in Hindi में बताएँगे।

Shark Water Park Agra in Hindi – शार्क वॉटर पार्क आगरा 2023

Shark वाटर पार्क का निर्माण उत्तर प्रदेश के बाड रोड आगरा में हुआ है, यहाँ वाटर पार्क अपनी खूबसूरती और साफ जल के कारण जाना जाता है, इस वाटर पार्क में आपको हमेशा Fresh पानी देखने को मिलता है। तभी यहाँ आने वाले लोग इसे कभी पसंद करते है।

इसे भी पढ़े: बिहार का ये सुन्दर वाटर पार्क | Chenari Water Park in Hindi

आगरा के इस वाटर पार्क में आपको हर तरह की स्लाइड देखने को मिलती है, यह वाटर पार्क पुरुष के लिए अलग कपडा चेंज करने का रूम और स्त्री के लिए एक अलग रूम प्रदान करता है। इस वाटर पार्क की सबसे खास बात, यही है की प्रतेक व्यक्ति को चेंजिंग रूम, लॉकर, फूड कोर्ट प्रदान किया जाता है।

  • लहर तालाब
  • ज़िगज़ैग स्लाइड
  • आलसी पूल
  • वर्षा नृत्य
  • किड्ज़ पूल
  • चेंजिंग रूम

Shark Water Park में खास कर गर्मियों के सीजन में काफी भीड़ देखने को मिलता है। आगरा के इस वाटर पार्क को सुबह के 10 बजे खोल दिया जाता है, लोग भरी मात्र में enjoy करते है, और शाम के 5 बजे तक इस वाटर पार्क को बंद कर दिया जाता है।

Shark Water Park Agra Ticket Price Details

Shark Water Park का ticket प्राइस आपको काफी कम दाम में दिया जाता है, ताकि ज्यादा लोग इस वाटर पार्क में आया सके, और गर्मियों से छुटकारा पा सके।

इस वाटर पार्क का Adults के लिए ticket कीमत रु. 500/ रखा गया है, और इसके अलावा बच्चो का ticket प्राइस मात्र 300/- रुपये रखा गया है। काफी-काफी ये प्राइस ऊपर-निचे होते रहते है, जिसमे प्राइस में बदलाव देखने को मिलते है।

Adultsरु. 500/
Childरु. 300/
Family Day Ticketरु. 1200/
Week Stay Passरु. 1600/

Shark Water Park Agra timings

आगरा का Shark Water Park सप्ताह के सतो दिन खुला रहता है। जैसे की सोमवार को सुबह 10:00am पर खोल दिया जाता है और शाम को 05:00pm पर बंद कर दिया जाता है।

सप्ताह के सतो दिन इसका यही timming रहता है, प्रतेक दिन इसी समय पर इस वाटर पार्क को open कर दिया जाता है। अगर आप यहाँ घुमने जा रहे है, तो समय का खास ध्यान रखे, और समय से वाटर पार्क पहुंचे।

Shark Water Park Agra Photos

shark water park Image
Shark Water Park Image
shark water park Photo
Shark Water Park Photo

Shark Water Park Address Details in Hindi

Shark Water Park का निर्माण आगरा के गाव बाड रोड में में हुआ है, इसका पूरा पता ग्राम-बाद, रोड, आगरा, उत्तर प्रदेश 282009 है, इसी पते के हिसाब से आप आगरा के Shark Water Park तक पहुँच सकते है। यहाँ तक पहुँचने में आपको कोई परेशानी नही होगी।

AddressVillage- Baad, Road, Agra, Uttar Pradesh 282009
Email:- sharkthewaterworld@gmail.com
Phone Number+91 7060040033

Conclusion

जैसा की हमने आपसे शुरू में ही कहा था, की आज इस लेख में हम आपको Shark Water Park Agra in Hindi के बारे में बताएँगे,

चेनारी वॉटर पार्क बिहार के स्थानीय और पर्यटकों के लिए एक प्रिय स्थल है जो प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ मनोरंजन की भरपूर सामग्री प्रदान करता है।

यहां पर आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों भरे पल बिताने का अवसर मिलता है और आपकी यात्रा को यादगार बनाता है।

ध्यान दें कि यह लेख विविध स्रोतों से संकलित और संजोया गया है ताकि आपको सटीक और विशद जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर आपाको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो आपक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Shark Water Park Agra in Hindi में शेयर कर सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment