इस वाटर पार्क का उद्दघाटन विधायक रामदास सोरेन के हाथो फीता काट कर किया गया है।

Galudih Water Park पानी का पूल, स्लाइडर, पानी झुला, खाने का रेस्टोरेंट, डांस मंच, और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलबंध है।

इस वाटर पार्क में आपको जाने के लिए मात्र 500 रूपए पर व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे।

जब इस वाटर पार्क का उद्दधाटन हुआ था, तब यहाँ बहुत सारे लोग उपस्थित थे, औ उसी समय वहां के विधायक भी उन लोगों में शामिल थे।

Galudih Water Park का निर्माण बेहद खुन्सुरत desing और stucture के साथ बनवाया गया है,

Galudih Water Park को जमसेदपुर के एक बड़े गाव Galudih में बानवे गया है। इस वाटर पार्क का पूरा का बिरसा Galudih Water Park है, 

यह Galudih का सबसे पहला वाटर पार्क है। इस वाटर पार्क का निर्माण जमशेदपुर के 20 किलोमीटर की दुरी हुआ है। 

इस वाटर पार्क को घुमने लोग अपनी छुट्टियों के समय ज्यदा मात्र में आते है। उड़ीसा, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश के लोग भी पाए जाते है।

अगर आप शाविवर, रविवार, हॉलिडे के दिन 600 रूपए आपको ticket के लिए देने होंगे।

इसके अलावा बाकि दिनों के लिए आपको 500 रूपए देने होंगे। और बात की 4 से 5 फीट वाले बच्चो की, तो उनका हॉलिडे के दिन ticket प्राइस 500 रूपए है,

Galudih में स्थित बिरसा वाटर पार्क का खुलने का समय सुबह 11:00am से लेकर शाम को 4:30pm तक खुलता है।

Jamshedpur से Galudih water Park की दुरी मात्र 38 किलोमीटर है, इस दुरी की तय करने में आपको 30-40 मिनट्स का समय लग सकता है।

वाटर पार्क के अन्दर customer Locker की सुविधा दी गयी है, जिसका चार्ज मात्र 50 रूपए सभी के लिए रखा गया है।