जयपुर में स्थित जय महल महाराज माधव के द्वारा निर्मित है। इसका निर्माण 1750 में महाराज माधव ने करवाया। 

जयपुर का बिरला मंदिर जयपुर के एक पहाड़ी स्थान पर स्थित है। बिरला मंदिर की स्थापना 1985 में हुई थी। 

नाहरगढ़ किला का पहला नाम सुदर्शन गड था। बाद में इसका नाम नाहरगढ़ कर दिया गया, इस किले को राजदरबार की सुरक्षा के लिया रजा जयसिंह ने बनवाया था।

जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल संग्रहालय एक बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध संग्रहालय है।

जयपुर का प्रसिद्ध नाम “पिंक सिटी” है। जयपुर घुमने के लिए अलग-अलग शहरों से लोग आते है।

जयपुर में स्थित जंतर-मंतर का निर्माण महाराजा सवाई राजा जयसिंह के द्वारा 1734 में में करवाया गया था।

जयपुर में स्थित स्वर्ग जैसा दिखने वाले सिटी प्लेस का निर्माण रजा जयसिंह ने करवाया था।

आमेर का किला जयपुर का सबसे प्रसिद्ध किला में से एक है। इस किले का निर्माण संगमरमर के पत्थर से और लाल बालुआ पत्थर की मदद से हुआ है।

जयपुर में स्थित समोद महल का निर्माण 19विं में हुआ था। इस महल का निर्माण 175 वर्ष पहले समोद के शासको को रहने के लिए बनवाया गया था।

जयपुर का जयगढ़ किला एक पहाड़ी स्थान पर स्थित है। ये उन प्राचीन किलो में से एक एक प्रसिद्ध किला है। इस किला में स्थित एक प्रसिद्ध टॉप है,