क्या आप Worlds of World नोएडा टिकट की कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है?, इस लेख में हम Worlds of Wonder Water Park के सभी सवारी के बारे में हम आपको पूरी जनकारी देंगे।
नोएडा में स्थित Worlds of World Noida वाटर पार्क में 90 सेंटीमीटर हाइट से निचे वाले बच्चो के लिए मुफ्त है, लेकिन 90 से 129 हाइट वाले लोगों के लिए 999 रूपए रखा गया है।
इसमें Adult के के लिए ticket प्राइस 1450 रूपए है। और इस Worlds of World Noida वाटर पार्क में Senior citizen के लिए 999 रूपए रखा गया है, इस वाटर पार्क में प्रतेक अवस्था के लोगों के लिए अलग-अलग ticket कीमत रखा गया है।
Contents
Worlds of Wonder Water Park Ticket Booking
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क में ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है, ऑनलाइन ticket बुक कर के आप इस वाटर पार्क में घूम सकते है।
Worlds of Wonder Water Park in Noida in Hindi
Worlds of World वाटर पार्क Noida में स्थित है। Noida के इस वाटर पार्क में अनेक प्रकार के राइड्स बनवाये गए है, जो सभी प्रकार के लोगों और बच्चो के लिए बनवाये गये है, तो सभी के राइड्स के लिए सक्षम है।
इसे भी पढ़े: New Hawai Jahaj Water Park Ticket Price
Noida का यह वाटर पार्क मैन रोड के किनारे है, जब आप Worlds of World वाटर पार्क में पहुचने के बाद आपको सबसे पहले ticket बुकिंग काउंटर देखने को मिलता है, जहाँ से आप ऑनलाइन ticket बुक सकते है।
इया वाटर पार्क में अनेक प्रकार की स्लाइड्स बनाई गयी है, जो आपके लिये काफी लाभदायक और आरामदायक साबित होंगी, आप अपने परिवार के साथ और बच्चो के साथ इस वाटर पार्क में जा सकते है, यहाँ आप अपने परिवार के साथ जरुर जाये।
Worlds of Wonder Water Park Photo
Worlds of Wonder Water Park Timings
निचे दिए गये लिस्ट में आपको Worlds of Wonder Water Park के बारे में सभी जानकारियां दी गयी है, जैसे उसके open और close होने का समय, open होने का समय और सभी दिन पर खुलने का समय दिया गया है।
Day’s | Open/Close Day | Timings |
Monday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Tuesday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Wednesday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Thursday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Friday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Saturday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Sunday | Open | 10:00 AM से 6:00 PM |
Worlds of Wonder Water Park Nearest Metro Station
नोएडा के वर्ल्ड्स ऑफ वर्ल्ड वाटर पार्क के निकट दो मेट्रो स्टेशन है, Worlds of Wonder Water Park से पहला मेट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन 1 किलोमीटर दूर स्थित है और दूसरा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन है।
Worlds of Wonder Water Park Location Address
निचे दिए गए गूगल मैप की मदद से आप Worlds of World Noida तक आप बहुत ही आसानी से पहुँच सकते है, गूगल मैप को फॉलो करे।
निष्कर्ष
जैसा की हमने आप से शुरू में ही कहाँ था, की हम इस लेख में आपको Worlds of World Noida Ticket Price in Hindi 2024 के बारे में विस्तार से बताएँगे, ताकि आपको वहां जाने के बाद ticket प्राइस में कोई समस्या नजर न आये।
अगर आपको यह Worlds of World Noida Ticket Price in Hindi के बारे में अगर पूरी जानकरी मिल गयी हो,
तो आपके इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे, और अगर आप किसी अन्य वाटर पार्क के बारे में जानना चाहते है, तो उस वाटर पार्क का नाम कमेंट में जरुर लिखे।